नितिन ठाकुर/इछावर। नगर परिषद इछावर के इतिहास में पहली बार होने जा रहे अध्यक्ष के उपचुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है 26 जून को नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि थी कांग्रेस एंव भाजपा दोनो ही राजनितिक पार्टिया इस चुनाव को गभीरंता से ले रही है क्योकि इस उपचुनाव राजनितिक हल्के में तीन माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के नजरिए से देखा जा रहा है।
आज अंतिम दिवस तहसील कार्यालय में राजनितिक बाजो जमावडा रहा। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच रूठने मनाने का सिलसिला घंटो चलता रहा। कांग्रेस पार्टी में आम सहमति हो जाने के बाद अधिकृत प्रत्याशी कृपाल सिहं वर्मा ने अपना पर्चा दाखिल किया इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभय मेहता शेलेंद्र पटेल मनोहर वर्मा सुनील राठी अनीस कुरैशी प्रभुदयाल बडोदिया कमर खां मसूरी सुनील चांडक आदि उनके साथ थे दूसरी तरफ भाजपा ने भी देवंद्र वर्मा एंव मिटू लाल मुकाती के पर्चे दाखिल किए।
नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि इछावर नगर परिषद उपचुनाव में कांग्रेस भाजपा के बीच सीधी सीधी टक्कर होगी और यदि किसी कारणवश फार्म रिजेक्ट नही हुए तो कृपाल सिहं वर्मा कांग्रेस के और देवंद्र वर्मा (भूरा) भाजपा के प्रत्याशी होगे।
रिटर्निंग आफिसर आर.आर.चैधरी ने बताया कि आगामी 10 जुलाई को सम्पन्न होने वाले इस चुनाव की प्रक्रिया कदम दर कदम जारी है चार नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए है जिनकी जांच कल की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अतिंम तारीख 29 जून है।