भोपाल। आकाश हत्याकांड का खुलासा हो गया है। आकाश ने नाबालिग से बलात्कार कर उसके साथ मारपीट की थी और इसी के गुस्साए पीड़ित ने पत्थर से आकाश का सर कुचल डाला। हत्या के बाद उसने पुलिस को मिसगाइड करने की कोशिश भी की परंतु अंतत: सारी कहानी से पर्दा हट गया।
घटना टीटी नगर के पास की है। पुलिस ने कुछ दिन पहले मृतक आकाश उम्र 18 वर्ष के घर से उसकी लाश बरामद की। पुलिस को तभी से शक हो गया था कि यह काम उसके साथी का है। लेकिन वह पुलिस को यह कहके घुमाता रहा कि आकाश का कोई अफेयर था और शायद उसी के चलते उसकी हत्या हुई है।
पुलिस हिरासत में दबाव डालने पर आरोपी ने स्वीकार कर लिया कि हत्या उसी ने की है। साथ ही उसने यह भी बताया कि उसके दोस्त ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया और मारपीट भी की। इसीलिए कुछ दिन पहले उसने यह तय कर लिया था कि वह आकाश को मार डालेगा। और उसके अपने दोस्त का सर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।