भोपाल। प्रदेश भर के विभागों में दैवेभो कर्मचारी के रूप में कई सालों से काम कर रहे कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर गुरुवार से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। मध्यप्रदेश शासकीय गैंगमैन श्रमिक संघ के प्रांताध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया कि 11 कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
उन्होंने बताया कि संघ द्वारा पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन और हड़ताल के माध्यम से शासन से मांग पूरी करने का आग्रह किया जा रहा था,लेकिन शासन कर्मचारियों की जायज मांग को गंभीरता से नहीं ले रहा है जिसके चलते संघ के बैनर तले कर्मचारियों को मजबूरी बश आमरण अनशन शुरू करने मजबूर होना पड़ा। गुरुवार को दिलीप सालवे,कैलाश सैन भोपाल, प्राण सिंह राणा, संतोष श्रीवास, मातादीन मारे,गोकुल जादव,रमेश कुशवाह ग्वालियर, लाखन सिंह तोमर शिवपुरी, धर्मदास कवेर, सुशील बढ़ई, रामकली नट शहडोल ने सुबह करीब 11 बजे मंच पर हनुमानजी की प्रतिमा को तिलक लगाकर अनशन शुरू किया।