सिवनी। जिले के आदिवासी विकास खंड मुख्यालय घंसौर के जनपद शिक्षा केन्द्र में पदस्थ विकासखंड स्रोत समन्वयक :बीआरसी: सुषमा सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी के सह संचालक एवं जिला पंचायत सीईओ प्रियंका दास द्वारा जारी आदेश के अनुसार कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतने और शासकीय निर्देशों की अवहेलना के कारण जनपद शिक्षा केन्द्र घंसौर में पदस्थ बीआरसी सुषमा सोनी को निलंबित करते हुए उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई है।