सिवनी। छिंदवाड़ा नाके में आज एक युवक की चलती ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा सुबह 9 बजे हुआ जब नैनपुर से छिंदवाड़ा की ओर जाने वाली ट्रेन सिवनी रेलवे स्टेशन से छिंदवाड़ा के लिये छूटी तभी छिंदवाड़ा नाका के पास दौड़ते हुये ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा युवक कमलेश जैन का पैर फिसला और वह ट्रेन के नीचे आ गया।
युवक की मौके पर ही मौत ही गई सिवनी पुलिस और रेलवे पुलिस हादसे की जांच कर रहे हें फिलहाल पुलिस नें शव को पोस्ट मार्डम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
ज्ञात है कि कमलेश जैन डिंडोरी जिले के थाना समना पुर के ग्राम अमरपुर का निवासी है पिछले कुछ माह से अपनी पत्नी के साथ सिवनी के गंगा नगर में रहता था कमलेश बस में कंडेक्टर था और आज बस मालिक के पास छिंदवाड़ा जा रह था लेकिन ट्रेन में चढ़ते वक्त पैर फिसलने से कमलेश की मौत हो गई। सिवनी पुलिस और रेलवे पुलिस हादसे की जांच कर रहे हें फिलहाल पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।