पत्रकारों के पीछे लट्ठ लेकर दौड़े टीआई, पत्रकारों ने की आमरण अनशन की घोषणा

0
मंदसौर। पिछले दिनों कवरेज कर रहे पत्रकारों को वहां से हटाने के लिए मल्हागढ़ के टीआई लट्ठ लेकर उनके पीछे दौड़े। इस घटना के बाद पत्रकारों ने टीआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया परंतु एसपी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अंतत: पत्रकारों ने भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया।

मल्हागढ थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह गुर्जर द्धारा कवरेज करने गये पत्रकारों के साथ किये गये अशोभनीय व्यवहार के विरोध मे र्टीआइ. गुर्जर को निलंबित करने की मांग को लेकर नगर के पत्रकारो के द्धारा बस स्टेण्ड पर गाडगिल चोराहे पर धरना दिया।


इस अवसर पर जिला पत्रकार एसोसिएशन समन्वयक राधेष्याम मारू व अध्यक्ष उमेश नेक्स मन्दसौर तहसील प्रेस क्लब अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा सरंक्षक रमेश मरेठा, तहसील प्रेस क्लब सरंक्षक राधेष्याम बेरागी, रामचन्द्र मोड सरंक्षक प्रेस क्लब मल्हारगढ,कमलेष जैन पिपलिया मण्डी, कमलेष लक्ष्कार मंदसौर, पंकज जैन टकरावद, अनिल षर्मा, सुन्दरलाल परिहार,प्रितेष जैन बिल्लोद, रमेष माली, अनिल जोषी, पंकज श्रीवास्तव, षंभुलाल धाकड, दोलतराम धाकड हिंगोरिया बडा, देवेन्द्र मोर्य संजीत, मानसिंह डांगी पिपलिया जोधा, गोपाल मालेचा, अरविन्द्र सोनी, बबलु अगवान,सतीष दरिंग,रमेष पेन्टर नारायणगढ, गोपाल भारती, पंकज षर्मा, सुरजमल राठोर, प्रकाष माली, सुरेष राठोर, षरीफ मंसुरी, विष्णु पाटीदार,सहित अनेक पत्रकारगण मोजुद थे।

र्टीआइ. गर्जुर कों निलंबित की मांग को लेकर पत्रकार राधेष्याम बैरागी, पंकज जेन,अनिल षर्मा,रमेष मरेठा,गोपाल मालेचा, सहित अनेक पत्रकार बस स्टेण्ड पर अनिष्चितकालीन भूख हडताल पर बेठेगे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!