भोपाल। केदारनाथ धाम में आई प्राकृतिक आपदा से बचकर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार नेशनल हाईवे पर उत्तरप्रदेश के औरेया भाऊपुर के निकट अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। दुर्घटना में मध्य प्रदेश के रीवा जिले के निवासी सात लोगों को गंभीर चोटें आई, जिन्हें जिला अस्पताल से कानपुर रिफर किया गया है।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गोहटा निवासी श्रद्धालु चार धाम यात्रा के दौरान प्राकृतिक आपदा में फंस गए थे। सेना की सहायता से किसी तरह उन्हें बचाया गया। मंगलवार तड़के परिजन उन्हें कार से रीवा ले जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर भाऊपुर के निकट सड़क पर बिखरे तारकोल के चलते कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी।
दुर्घटना में लक्ष्मी नारायण, दिवाकर उपाध्याय, मतवेंद्र, देववती, मोहनलाल त्रिवेदी व उनकी पत्नी सुशीला त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। एम्बुलेंस के जरिए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया।
यहां प्रारंभिक उपचार के बाद सभी को कानपुर रिफर कर दिया गया। मालूम हो कि गत दिवस तारकोल से भरे टैंकर और ट्रक की भिड़ंत से सड़क पर तारकोल बिखर गया था। सुबह हल्की बारिश के चलते हुई फिसलन से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।