बड़वानी‘प्रवीण सोनी’। मंगलवार को गायब हुए युवक-युवती के मामले उग्र रूप ले लिया दोनो रवीवार के रात से गायब है। समुदाय विशेष से युवक का तालुक होने से लोगो मे काफी आक्रोश है । इस घटना के विरोध मे वैश्य समाज व हिंन्दु समाज के लोग सडक पर उतरे व कलेक्टोरेट मे जमकर हंगमा किया।
एसपी आरसी बुरा और कलेक्टर श्रीमन शुक्ला को ज्ञापन देकर आरोपी युवक को मंगलवार रात तक गिरफ्तार करने की मांग की। पुलीस द्वारा आरोपी अहमदुल्हा पिता अजमतहुल्हा के विरूद धारा 366 के तहत प्रकरण र्दज किया है। घटना के विरूद मे आज नगर बंद है।
ठीकरी से लड़की लापता,नगर मे तनाव
बड़वानी की युवती गायब होने का मामला अभी सुलझा नही था कि जिले के ठीकरी के बघाडी गांव से 23 वषी्रय युवती के लापता की शिकायत परीजनो ने पुलीस को की युवती के भई ने बताया की युवती को इरशाद खांन निवासी बड़वानी नामक युवक लेकर भग गया है। उक्त घटना के पता चलते नगर मे रात्री को लोगो द्वारा थाने के समाने जमकर हंगमा किया। रूद्र पंडीत नामक युवक से समुदाय विशेष के द्वारा मारपीट की गयी जिसे हिन्दुवादी संगठन आक्रोशित हो गये।