भोपाल। भाजपा विधायक दल की साधारण सभा की बैठक स्थगित कर दी गई है। यह बैठक 30 जून को होने वाली थी, जो अब 8 जुलाई को होगी। विधायक दल के मुख्य सचेतक ने बताया कि इस दिन मुख्यमंत्री निवास पर शाम 7.30 बजे बैठक होगी।
इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इसी दिन मानसून सत्र शुरू होगा, इसलिए भाजपा कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने से पहले विधायक दल में रणनीति बनाएगी। इससे पहले सारे मंत्रियों व विधायकों को कहा गया है कि वे कांग्रेस के अविश्वास प्रस्तावों का जवाब देने के लिए कागजी तैयारी कर लें।