भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा 27 जून को ग्वालियर एवं सतना दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। आप 26 जून को भोपाल एक्सप्रेस द्वारा रात्रि में ग्वालियर रवाना होंगे।
27 जून को प्रातः पार्टी के प्रदेश महामंत्री लालसिंह आर्य एवं महेन्द्र सिंह यादव की माताजी के देहावसान पर शोक व्यक्त करने उनके निवास पर पहुंचेगे। तत्पश्चात आप महाकौशल एक्सप्रेस द्वारा सतना रवाना होंगे।
आप 28 जून को सतना में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार मिश्रा की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात मैहर माता मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन करेंगे। आप रात्रि में भोपाल रवाना होंगे।