अजमेर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं के परिणाम की तैयारी करने में जुटा है। सम्भवत: इसी सप्ताह परिणाम जारी किया जाएगा। इसमें सतत् एवं समग्र मूल्यांकन प्रणाली के तहत बोर्ड और स्कूल पद्धति से परीक्षा देने वाले विद्यार्थी शामिल होंगे।
अजमेर रीजन (राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और दादर नागर हवेली) में दसवीं में बोर्ड आधारित परीक्षा में 45 हजार 192 और स्कूल पद्घति से 81 हजार 943 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। सभी विद्यार्थियों को अंकतालिकाएं और प्रमाण-पत्र बोर्ड जारी करेगा। अजमेर, चेन्नई, नईदिल्ली, इलाहाबाद, पटना, भुवनेश्वर, पंचकुला और गुवाहटी रीजन की परिणाम समिति की बैठक के बाद घोषित होगा.
बोर्ड ने दसवीं में वर्ष 2010-11 में सतत् एवं समग्र मूल्यांकन प्रणाली (सीसीई) लागू की थी. इसके तहत विद्यार्थियों को अंकों के बजाय ग्रेड मिलेंगी. ए-1 संचयी ग्रेड बिंदु औसत (सीजीपीए) वाले विद्यार्थियों को 91 से 100 वाले समूह में रखा जाएगा. इसी तरह ए-2 ग्रेड (81-90),बी-1,बी-2,सी-1 और अन्य ग्रेड दिए जाएंगे।