भोपाल। टेलीविजन पर विरोधी पार्टियों को धूल चटाने के लिए कांग्रेस ने अपने योद्धाओं को मैदान में उतार दिया है। विभिन्न न्यूज चैनलों पर होने वाली बहस में ये योद्धा शिरकत करेंगे। मप्र से इसमें सत्यव्रत चतुर्वेदी के अलावा कांग्रेस के फायरब्रांड बनते जा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मीनाक्षी नटराजन को शामिल किया गया है। इत्तेफाक से दोनों ही नेता प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया से इत्तेफाक नहीं रखते।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी की ओर से जारी की गई कुल 36 नेताओं की इस सूची में केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी प्रवक्ताओं एवं सांसदों के अलावा पूर्व नौकरशाहों एवं कानून के जानकारों को भी जगह दी गई है। इतना ही नहीं, देश के अधिकांश राज्यों को प्रतिनिधित्व देते हुए इस सूची में टीम राहुल का जलवा भी देखने को मिल रहा है।
पार्टी ने रेणुका चौधरी, पीसी चाको, मोहन प्रकाश, शकील अहमद, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित, उड़ीसा के भगत चरणदास, फिल्म अभिनेता एवं सांसद राजब्बर, मीम अफजल, मीनाक्षी नटराजन, केंद्र में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, संतराम नाइक, सिरसा के सांसद डॉ. अशोक तंवर, अरुण यादव, कृष्ण बायरे गोवड़ा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सातव तथा सांसद संजय निरुपम को पार्टी की ओर से मीडिया बहस के लिए अधिकृत किया गया है।
इसी तरह से राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व नौकरशाह (आईएएस) पीएल पूनिया, केंद्र्र में राज्य मंत्री आरपीएन सिंह, रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, केंद्र में मंत्री सचिन पायलट, एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद, केंद्र में मंत्री शशि थरूर, प्रियरंजन दास मुंशी की पुत्री दीपा दासमुंशी, हमार कांग्रेस नामक वेबसाइट चलाने वाले संजय झा, एआईसीसी के सचिव राजीव गोवड़ा, सत्यव्रत चतुर्वेदी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगदम्बिका पाल, रीटा जोशी, अभिषेण मनु सिंघवी, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व चेयरमैन डॉ. गिरीजा व्यास, ज्योति नटराजन, केंद्र में नागरिक उड्डयन मंत्री मनीष तिवारी, प्रिंयका चतुर्वेदी, अखिलेश प्रताप सिंह तथा अनंत गडगिल को पार्टी ने मीडिया बहस में भाग लेने का दायित्व सौंपा है।