भोपाल। राहुल गांधी पर विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में युवा कांग्रेस ने गुरुवार को उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बंगले का घेराव किया। युवा कांग्रेस भोपाल के अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने चेतावनी दी कि यदि विजयवर्गीय ने अपने वक्तव्य पर माफी नहीं मांगी तो युवा कांग्रेस उनका भोपाल में मुंह काला करेगी।
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हलकी झूमा झटकी भी हुई। झूमा झटकी के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और कुछ घंटों में रिहा कर दिया। प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा भी मौजूद थे।