भोपाल। राज्य शासन ने लोक निर्माण विभाग के 17 कार्यपालन-सहायक यंत्रियों की नई पदस्थापना आदेश जारी किये हैं।
कार्यपालन यंत्री श्री बी.एस. गुर्जर को टीकमगढ़ संभाग से मुरैना संभाग, श्री भागचंद चौहान को प्रभारी हरदा संभाग से प्रभारी टीकमगढ़ संभाग, श्री शिव कुमार बंसल को शाजापुर संभाग से मंदसौर संभाग, श्री व्ही.के. झा को संभागीय परियोजना यंत्री पी.आई.यू. भोपाल से शाजापुर संभाग, श्री एस.के. जैन को मंदसौर संभाग से संभागीय परियोजना यंत्री पी.आई.यू. भोपाल, श्री एन.पी. सिंह को शहडोल संभाग से सीहोर संभाग, श्री पी.जी. केलकर को सीहोर संभाग से बुधनी संभाग, श्री आर.के. गुप्ता को मुरैना संभाग से संलग्न अधिकारी, कार्यालय मुख्य अभियंता उत्तर परिक्षेत्र ग्वालियर, श्री चेतन देसाई को संभाग क्रमांक-2 इंदौर से संलग्न अधिकारी कार्यालय मुख्य अभियंता पश्चिम परिक्षेत्र इंदौर, श्री एन.एस. रघुवंशी को अशोकनगर संभाग से संभाग क्रमांक-2 इंदौर, श्री सचिन घाटे को कार्यालय मुख्य अभियंता उज्जैन परिक्षेत्र से संभागीय परियोजना यंत्री, पीआईयू, उज्जैन, श्री ए.एस. करेकान संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू मण्डला को वर्तमान कार्य के साथ मण्डला संभाग का अतिरिक्त प्रभार, श्री जितेन्द्र रांगणेकर को संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू उज्जैन से कार्यालय मुख्य अभियंता उज्जैन परिक्षेत्र और श्री डी.के. नकासे को कार्यालय अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण मण्डल शहडोल से डिण्डोरी संभाग पदस्थ किया है।
सहायक यंत्री श्री बी.के. रिछारिया को उपसंभाग छतरपुर से प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू पन्ना, श्री मो. कासिम अंसारी को उपसंभाग त्योंथर से प्रभारी कार्यपालन यंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग रीवा और श्री एस.एन. पंवार सेतु उप संभाग होशंगाबाद से प्रभारी कार्यपालन यंत्री अशोकनगर संभाग पदस्थ किया है।