सीहोर। सामान्यत: जब घर का मुखिया घर पर ना हो तो चोर और लुटेरे हाथ आजमाते हैं परंतु शिवराज के सीहोर में इन दिनों बलात्कारी मौके की ताक में बने हुए हैं। 'गुड़िया' के रेप के बाद दहशत इतनी है कि पिछले दिनों एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटियों का ब्याह इसी डर से कर डाला। अब एक और रेप का मामला प्रकाश में आया है। पति बारात में गया था और मौका ताड़ कर बदमाश ने विवाहिता से बलात्कार कर डाला।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम रोलागांव निवासी विवाहिता का पति बारात में गया था, 30 अप्रैल की रात को जब विवाहिता घर पर अकेली थी तभी ग्राम जस्सूपुरा निवासी शफीक खां ने घर में घुसकर जबरिया रेप किया। बारात से लौटे पति को जब विवाहिता द्वारा जानकारी दी गई तो थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।