सीहोर। मंडी व्यापारी का तेरह लाख रुपए का गेंहूँ गायब होने का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है। धोखाधड़ी करने वाले ब्रोकर की तलाश में पुलिस गुजरात जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार तहसील मुख्यालय आष्टा के गल्ला व्यापारी बाबूलाल जैन द्वारा अपनी फर्म मेसर्स रुचि ट्रेडिंग कंपनी से नाडिय़ाद गुजरात में श्री शांताकुमार ब्रोकर एंड कमीशन एजेन्ट को पिछले दिनों लगभग तेरह लाख रुपए मूल्य का 480 क्विंटल गेंहू तीन ट्रकों में भेजा था माल मुकाम पर पहुंच गया।
उसके बाद जब पेमेन्ट की बारी आई तो उपरोक्त ब्रोकर ने न तो मोबाइल उठाना उचित समझा और न ही अन्य माध्यम से संपर्क किया। व्यापारी को दाल में काला नजर आया तो उनके द्वारा अपने स्तर पर गुजरात नडियाद में तलाश की गई तो पता चला कि यहां पर इस तरह का कोई ब्रोकर है ही नहीं।
इसी आधार पर व्यापारी ने शुक्रवार को आष्टा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई व्यापारी द्वारा दिए गए पुख्ता प्रमाण के आधार पर पुलिस ने ब्रोकर के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 और अमानत में खयानत की धारा 406 के अंर्तगत आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच के लिए गुजरात जा रही है उसके द्वारा ब्रोकर की तलाश की जाएगी।