गंज बासोदा। त्योंदा थाना अंतर्गत सिरनोटा चक्क निवासी युवा कल्लू कुशवाह की माँ के सामने दवंगों ने उसे क़त्ल कर दिया, विरोध करने पर उसकी माँ की भी निर्ममता से पिटाई की गई।
पुलिस ने महज औपचारिकता निभाते हुए अभी तक केवल एक आरोपी कमल सिंह रघुवंशी को पकड़ा है शेष नरेश ,महेंद्र ,नवल दीपक , भोला राम ,राजेंद्र, कुंदन, मुकुल सभी आरोपी भी रघुवंशी परिवार के हैं ....जो अभी तक पुलिस की ढिलाई एवं राजनैतिक संरक्षण के कारण गिरफ्तार नहीं हो सके हैं व पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
मामला सरकारी रास्ते से खेत पर जाने से रोकने का है, दो साल से चल रहे इस विवाद में पीड़ित पक्ष के पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जाता रहा है, शिकायत किये जाने पर उलटे उसके ही खिलाफ झूठा 307 का केस दर्ज कर लिया गया था. इस जघन्य हत्या के बाद बुरी तरह आक्रोशित कुशवाह समाज, बासोदा नगर एकता समिति व अन्य सामाजिक संगठनों ने अनुविभागीय अधिकारी एवं एसडीओपी धाकड़ को भी ज्ञापन दिया है तथा तीन दिनों में गिरफ्तारी ना होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।
कुशवाह समाज का आरोप है कि इन आरोपियों को भी राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है ये पिछले लगभग दो सालों से पीड़ित पक्ष को अपनी दबंगता से प्रताड़ित कर रहे थे. यदि तीन दिन में शेष आरोपियों को पकड़ा नहीं गया तो कुशवाह समाज, सामाजिक संगठन व नगर एकता समिति उग्र आन्दोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी .....फिलहाल पूरे गाँव में तनाव की स्थिति है।