बड़वानी‘प्रवीण सोनी’। पीजी कालेज बड़वानी मे एक छात्रा को देवास से आए एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अगवा कर लिया, लेकिन स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स ने तत्काल अपहरणकर्ताओं को पकड़कर धुन डाला और पुलिस के हवाले कर दिया।
उक्त घटना गुरूवार कि है जब बी काम प्रथम वर्ष का पेपर देने आयी छात्रा को बड़वानी पीजी कालेज से अपहरण करके जबरन उसे कार मे बैठाकर ले जाने का प्रयास किया श्रीपाल जैन व उसके साथी ने। तभी छात्रा के चिल्लाने व विरोध करने पर कालेज के छात्र व प्रोफसर ने अपहरणकर्ता को पकडा व सामुहिक पिटाई कर दी।
अपहरणकर्ता श्री पाल जैन पिता कमलेश जैन छात्रा के मामा के गाव टोंक खुर्द देवास जिले का है लडकी सिर्फ उसे पहचानती थी। छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस थाना बड़वानी मे रात्री को करीब 8.30 बजे धारा 354,366,511,34 एक्ट मे मामला र्दज किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी श्री पाल जैन को गिरफतार कर लिया गया है व उसका साथी कार चालक भाग निकला।