सीहोर। ग्राम झरखेड़ा में एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिलने से सनसनी का वातावरण बन गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है उसकी शिनाख्त के बाद ही रहस्य उजागर होने की संभावना है।
जिले के दोराहा थाना अंतर्गत ग्राम झरखेड़ा में बुधवार को एक युवक का शव लोगों ने पेड़ पर रस्सी से टंगा देखा। इस शव की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर उसकी तलाशी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है।
जानकारी के अनुसार दोराहा थाना अंतर्गत ग्राम झरखेड़ा मे गांव के बाहर एक पेड़ पर 30 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ ग्रामीणों ने देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्ती के प्रयास किए है।