सीहोर। सामान्यत: आदिवासियों और वन्यजीवों का व्यवहार प्रेमपूर्ण हुआ करता है परंतु आज एक वनग्राम कडोतियां से लगे जंगल में शाम के समय कुछ आदिवासियों पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। इस घटना में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही है।
सूत्रों की माने तो एक आदिवासी की इस हमले मे मौत भी हो चुकी है। इधर वन विभाग के अधिकारी इस घटना की पुष्टि तो कर रहे है, लेकिन घटना स्थल सीहोर जिले के बाहर का बता रहे है। फिलहाल मौके पर वन विभाग के अधिकारी रवाना हो गए है।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को जंगल से लौट रहे तीन आदिवासी युवकों पर जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में तीनों को गंभीर चोटे आई है। बताया जा रहा है कि एक आदिवासी की मौत भी हो चुकी है, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि व पहचान नहीं हों सकी है। खबर लिखे जाने तक विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे।