बुन्देलखंड के आसमान पर दिखेगा ग्वालियर महाराज का उड़नखटोला

भोपाल। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा के चलते केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुंदेलखंड की अपनी पूर्व प्रस्तावित यात्रा को टाल दिया था और अब वे 21 मई से तीन दिवसीय यात्रा पर बुंदेलखंड सहित भोपाल और होशंगाबाद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

सिंधिया बुंदेलखंड की पूरी यात्रा अपने निजी हेलीकॉप्टर से करेंगे, जबकि होशंगाबाद के बाद भोपाल की यात्रा वाहने से होगी। कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है। कभी जनचेतना यात्रा, तो कभी परिवर्तन यात्रा के नाम पर वे जनता के बीच पहुंचकर सरकार विरोधी माहौल बना रहे हैं।

इसी बीच बुंदेलखंड की प्रस्तावित यात्रा एक बार निरस्त कर चुके केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 मई से पुन: प्रारंभ करने जा रहे हैं। वे 21 मई को दिल्ली से चलकर सीधे ग्वालियर पहुंचेंगे और वहां से सतनवाड़ा में पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे। इसके पश्चात शिवपुरी जाएंगे और शिवपुरी में ग्रामीण मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे खोरना, खोरना से मकराना, मकराना से कोलारस, बदरवास से पुन: शिवपुरी आएंगे और रात्रि विश्राम के बाद 22 मई को सुबह स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे।

श्री सिंधिया शिवपुरी से पिछोर, पिछोर से पाडरा, पाडरा से राजनगर, खनियाठाना, अशोकनगर और शाम को टीकमगढ़ रवाना होंगे। टीकमगढ़ से खजुराहो में रात्रि विश्राम करने के बाद 23 मई को खजुराहो से हेलाकॉप्टर से बिजावर, बिजावर से पब्लिक मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू होंगे। बिजावर से मैहर जाएंगे  और मैहर से दर्शन के बाद जबेरा के लिए रवाना होंगे।

जबेरा में स्थानीय कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे, यहां पर भी मीडिया से मुलाकात करेंगे और जबेरा से होशंगाबाद आएगे। होशंगाबाद स्थानीय नेताओं से मीटिंग के बाद माधव ज्योति अलंकरण समारोह में शामिल होंगे और रात्रि 11 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। रात्रि विश्राम भोपाल में करने के पश्चात 24 मई को सुबह 8:35 बजे जेट एयरवेज से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!