पत्नि ने खोल डाली आईएएस पति की पोल, लिखकर भेजा कच्चा चिट्ठा

भोपाल। मध्य प्रदेश के एक चर्चित पूर्व कलेक्टर के भ्रष्ट कारनामों की पोल खुद उनकी पत्नी ने खोल डाली। आइएएस अफसर डॉ. ई रमेश कुमार हाल ही में सागर कलेक्टर पद से हटने के बाद आंध्रप्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हुए हैं। उनकी पत्‍‌नी कुरंगति सपना कुमार ने मप्र के मुख्य सचिव आर परशुराम को 16 पेज की चिट्ठी भेजकर रमेश की काली कमाई का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए कार्रवाई की मांग की है।

सपना का कहना है कि उनके पति ई रमेश सबसे भ्रष्ट आइएएस अफसरों में से एक हैं। उन्होंने अपनी काली कमाई से रीयल एस्टेट, शैक्षणिक संस्थाओं आदि में में निवेश किया है। ई रमेश आंध्रप्रदेश के हैं। 1999 में उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा में मप्र कॉडर मिला था।

सपना का आरोप है कि ई रमेश अपनी काली कमाई को ठिकाने लगाने के लिए ही अंतर्राज्यीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं। हाल ही में उन्होंने विशाखापट्नम में एक प्लाट खरीदा है और इस पर छह करोड़ की लागत से शानदार भवन बनवा रहे हैं।

रमेश ने छतरपुर और सागर में कलेक्टर रहते हुए उद्यानिकी और कृषि महकमे से बुंदेलखंड पैकेज में जमकर कमीशन लिया। शिकायत में घूस लेकर काम करने के कई खुलासे किए गए हैं। आरोप है कि मध्य प्रदेश में काम कर रहे कई ठेकेदारों के माध्यम से रमेश अपनी काली कमाई आंध्र प्रदेश पहुंचाते रहे। उन्होंने अपनी काली कमाई का अधिकांश हिस्सा जगन रेड्डी की पार्टी वाइएसआर कांग्रेस को फंड में दिया है। सपना ने रमेश पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!