ग्वालियर। प्यार में धोखा खाई एक युवती गुरुवार की शाम को मुरार थाने पहुंच गई। उसका कहना था कि दो साल पहले उसे एक युवक से प्यार हो गया था। शादी करने का झांसा देकर वह ग्वालियर ले आया और यहां उसे पत्नी की तरह रख रहा था लेकिन कुछ दिन पहले उसने दूसरी शादी कर ली। पुलिस ने जब युवक को हवालात में डालना चाहा तो युवती ने रोते हुए कहा, 'बस, इसे समझा दो, हवालात में मत डालो, आखिर यह मेरा पति है।
बलिया में रहने वाली सुनीता (22) वर्ष 2011 में उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में प्राइवेट संस्थान में नौकरी करती थी। इस दौरान उसका हरदोई में रहने वाले रवि से प्रेम हो गया। रवि उसे शादी करने का झांसा देकर ग्वालियर ले आया और यहां पर एक प्राइवेट संस्थान में नौकरी करने लगा। दिसंबर माह में वह अपने घर गया और शादी कर ली। जब यह बात सुनीता को पता चली तो उसने इसका विरोध किया। इसके बाद उसे शीतला माता मंदिर घुमाने ले गया और पत्थर से प्रहार कर उसे जान से मारने की कोशिश की।
शाम को सुनीता कुछ लोगों के सहयोग से मुरार आर्य समाज मंदिर पहुंची और रवि पर शादी के लिए जोर डालने लगी। यहां हंगामा बढऩे पर पुलिस पहुंच गई और सबको थाने ले आई। थाने में युवती ने पहले तो युवक की शिकायत की और जब पुलिस ने रवि के साथ सख्ती की तो युवती ने पुलिस को यह कहते हुए रोक दिया कि उसके पति के साथ ऐसा व्यवहार न किया जाए।
टीआई मुरार रत्नेश तोमर का कहना है कि ऐसा मामला थाने में आया था लेकिन युवती ने लिखित शिकायत नहीं की है। दोनों पक्ष एक बार आपस में बातचीत करने की बात कहकर गए हैं। शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।