कमलनाथ ने दिए भोपाल के लिए 195 और छोटे शहरों के लिए 100 करोड़

भोपाल। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एवं मध्यप्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के विकास के लिए 195 करोड़ एवं मध्यप्रदेश के छोटे शहरों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए स्वीकृत किए।

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री कमलनाथ से प्रदेश की लम्बित योजनाओं के संबंध में मुलाकात की। श्री कमलनाथ ने चर्चा के बाद प्रदेश के छोटे-मँझोले नगरों में अधोसंरचना के विकास के लिए यूआईडीएसएसएमटी योजना के जरिये 100 करोड़ रुपये दिये जाने की स्वीकृति दी। साथ ही श्री कमलनाथ ने भोपाल शहर के विकास के लिए 195 करोड़ रुपये जे.एन.एन.यू.आर.एम. के तहत जारी किये जाने की मंजूरी दी।

नगरनिगम भवन के लिए 15 करोड़

मुलाकात के दौरान महापौर भोपाल श्रीमती कृष्णा गौर ने नगर निगम मुख्यालय के भवन के लिए राशि उपलब्ध करवाये जाने की बात कही। श्री कमलनाथ ने भवन के लिए 15 करोड़ उपलब्ध करवाने की मंजूरी दी।

जबलपुर एवं इन्दौर के लिए स्वीकृतियां शीघ्र ही

नगरीय प्रशासन मंत्री श्री गौर ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि प्रदेश सरकार ने राज्य के छोटे-मँझोले नगरों के अधोसंरचना विकास के लिए 1334 करोड़ के 74 प्रस्ताव भेजे हैं। इनमें से पूर्व में केन्द्र सरकार द्वारा 334 करोड़ की मंजूरी दी गई है। श्री गौर ने बताया कि स्वीकृत राशि से अधोसंरचना विकास के कार्य प्रारंभ कर दिये गये हैं। चर्चा के दौरान बताया गया कि जे.एन.एन.यू.आर.एम. की राज्य-स्तरीय साधिकार समिति ने भोपाल शहर के लिए 325 करोड़ रुपये के प्रस्ताव केन्द्र को भेजे हैं। श्री कमलनाथ ने चर्चा के बाद शहर के विकास के लिए 195 करोड़ दिये जाने की स्वीकृति दी। श्री गौर ने इंदौर, जबलपुर के प्रस्ताव के संबंध में भी चर्चा की। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि जबलपुर और इंदौर के लिए शीघ्र राशि जारी की जायेगी।

कुंभ की तरह सिंहस्थ के लिए भी मांगा अनुदान

मंत्री श्री गौर ने सिंहस्थ 2016 की तैयारियों की जानकारी दी। श्री गौर ने बताया कि राज्य सरकार ने 1423.56 करोड़ की कार्य-योजना तैयार की है। श्री गौर ने इलाहाबाद कुंभ की भाँति सिंहस्थ के लिए भी अनुदान दिये जाने का अनुरोध किया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!