कांग्रेस ने की पूर्वमंत्री विजय शाह को गिरफ्तार करने की मांग

भोपाल। विगत 14 अप्रैल 2013 को झाबुआ के एक सरकारी कार्यक्रम में आदिमजाति कल्याण मंत्री के रूप में डबल मीनिंग भाषण देने वाले मंत्री विजय शाह के विरूद्व एफआईआर दर्ज करने और महिलाओं के सम्मान का हनन करने के आरोप में उनको तत्काल गिरफ्तार करने के संबंध में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि-मंडल ने आज अपरान्ह भोपाल के श्यामला हिल्स थाने को शिकायत सौंपी।

प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व पीसीसी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने किया। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती आभासिंह, महामंत्री डा. शशि राजपूत, संगठन प्रभारी सचिव शांतिलाल पडियार, सचिव जितेन्द्रसिंह और राजेन्द्रसिंह ठाकुर, जिला (शहर) कांग्रेस अध्यक्ष   पी.सी. शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष (षहर) श्रीमती प्रतिभा विक्टर और जिला प्रवक्ता आनंद तारण के अलावा गुडडू खान, रईस बबूल, कुंदन पंजाबी, गुड्डू चौहान, मो. निजामुद्दीन चांद, हैदरयार खान, रषीद चांद, शावर नवैद, धर्मेंद्र राय, अलीमुद्दीन, हुसैन भाई, अनवर खां पार्षद, सै. कमर अली, मुकेष प्रधान, मुईनउद्दीन सिद्वीकी, सलाउद्दीन तथा अनवर खान भी शामिल थे।

श्यामला हिल्स थाने को कांग्रेस द्वारा सौंपी गई शिकायत में पूर्व मंत्री विजय शाह के कृत्य की गंभीरता का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि म.प्र. के इतिहास में यह पहली शर्मनाक घटना है, जिसमें एक कैबिनेट मंत्री ने छात्रावासों और शिक्षिकाओं के बीच अश्लील हावभाव प्रदर्षित करते हुए मर्यादाहीन और महिलाओं के सम्मान को तार-तार करने वाली टिप्पणियां एक सरकारी कार्यक्रम में की हैं। यह मामला इस कारण भी अधिक गंभीर हो जाता है कि मंत्री ने अपनी टिप्पणियों में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी श्रीमती साधनासिंह को भी घसीट लिया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!