अकेले विजय शाह के इस्तीफे से नहीं चलेगा काम, कैलाश को भी हटाओ: अजय सिंह

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा है कि जिस शीघ्रता से उन्होंने आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह को उनके पद से हटाया है अब उन्हें उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भी पद से हटाना चाहिए जिन्होंने ‘‘लक्ष्मण रेखा लांघी तो सीता हरण होगा ही‘‘ जैंसे बयान देकर पूरी भारतीय नारी एवं माता सीता का अपमान किया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को विजय शाह के हटाने के बाद उनके खिलाफ नए महिला कानून के तहत प्ररकण दर्ज करवाना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि विजय शाह का अनियंत्रित और अमर्यादित बयान ने न केवल प्रदेश को बल्कि पूरे देश को विचलित कर दिया है। उन्होंने नारी का अपमान जिस पराक्राष्ठा पर जाकर की थी वह घोर निंदनीय है। श्री सिंह ने कहा कि उन्हें पद से हटाना तो मजबूरी बन गई थी वरना भाजपा सरकार कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहती।

श्री सिंह ने कहा कि शिवराज मंत्रिमंडल में ऐसे कई मंत्री है जिन्होंने खुलेआम नारी का अपमान किया है, इसमें उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल है। उन्होंने कहा कि विजय शाह ने तो अपने बयान के लिए माफी भी मांगी है लेकिन विजयवर्गीय ने तो कहा कि वे अपने बयान पर कायम है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी लाज के साथ भारतीय नारी के सम्मान की भी रक्षा करने की चिंता है तो वे अपने कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भी इस्तीफा मांगे इसके साथ ही भ्रष्ट मंत्रियों को भी हटाएं ताकि पार्टी की जिस प्रतिष्ठा के लिए विजय शाह का इस्तीफा लिया है वह बरकरार रहे।

श्री सिंह ने कहा कि विजय शाह से सिर्फ त्यागपत्र ही नहीं बल्कि उनके खिलाफ महिलाओं के लिए बने नए कानून के मुताबिक प्रकरण भी दर्ज किया जाना चाहिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!