भोपाल। दिल्ली में बसपा नेता व अरबपति बिल्डर व कारोबारी दीपक भारद्वाज हत्याकांड की सुपारी लेने वाला महंत स्वामी प्रतिभानंद 7 अप्रैल को मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर में था और उसके बाद से वो गायब चल रहा है। दिल्ली पुलिस का मानना है कि स्वामी अभी भी मध्यप्रदेश में ही कहीं छिपा हुआ है।
प्रतिभानंद के मोबाइल का अंतिम लोकेशन बीते 7 अप्रैल को मध्य प्रदेश के इंदौर में मिला है। हो सकता है कि वह मध्य प्रदेश में ही कहीं छिपा हो। उसकी तलाश में दिल्ली पुलिस मध्यप्रदेश के कई इलाकों में आफीसियल और अनआफीसियल सर्चिंग कर रही है। दिल्ली पुलिस मध्यप्रदेश के अलावा भी कई राज्यों में प्रतिभानंद की तलाश कर रही है।