सीहोर। शनिवार शाम को जिला मुख्यालय पर एक सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है। नगर के इछावर मार्ग पर रहने वाली एक महिला ने कोतवाली पुलिस को दिए आवेदन मे स्वयं के साथ बंदूक की नोक पर दुष्कृत्य किए जाने की बात कही है।
महिला ने कोतवाली पुलिस को दिए आवेदन मे कहा कि बीते 19 अप्रैल की रात चार लोग उसके घर मे जबरियां घूस आए, इस दौरान एक आरोपी के पास बंदूक थी, आरोपी ने बंदूक महिला को अड़ा दिया। इस दौरान दो लोगों ने महिला के साथ दुष्कृत्य की घटना को अंजाम दिया। महिला ने अपने आवेदन मे चार लोगों पर आरोप लगाया है।
महिला के अनुसार विष्णु व मानसिंह नामक दो आरोपियों ने उसके साथ दुष्कृत्य किया वहीं दो अन्य पास खड़े निगरानी कर रहे थे। कोतवाली टीआई सतीश महलवाला ने बताया कि आवेदन पर जांच प्रारंभ कर दी गई है। फिलहाल महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है। इसके बाद ही मामला दर्ज होगा।