देवास: मध्यप्रदेश के देवास जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड करते हुए इस कार्य में लिप्त एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां के रानीबाग निवासी एक युवक मनीष के मकान में कल रात पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त एक नेपाली महिला के साथ घर के मालिक मनीष और इंदौर से आए उसके दो साथी धमेन्द्र भटनागर और कमलेश माली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों ने बताया कि देह व्यापार मे लिप्त महिला मूल रूप से नेपाल के सरकेता जिले की निवासी है लेकिन इस समय वह अपने पति दीपक थापा के साथ इंदौर जिले बिचौली गांव में रह रही है। महिला को देह व्यापार कराने के लिए यहां लाया गया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।