भोपाल। फर्जी चिटफंड कंपनी संचालकों के कथित रिश्तेदार एवं मध्यप्रदेश के गृहराज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह को ग्वालियर के एक कांग्रेसी पार्षद ने खदेड़ डाला। उन्होंने धमकाने चमकाने का प्रयास भी किया परंतु उन्हें उल्टे पैर वापस जाना पड़ा।
हुआ यूं कि ग्वालियर शहर के वार्ड क्रमांक 35 स्थित कैलाश टॉकीज के पीछे चित्रगुप्त गंज में गृहराज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह अपने मुठ्ठी भर समर्थकों के साथ भूमिपूजन करने पहुंचे। कुछ ही देर बाद क्षेत्रीय पार्षद कमल मांझी भी अपने समर्थकों के साथ आ गए। कमल मांझी ने कहा कि जिन सड़कों के लिए आप भूमिपूजन करने आए हो वह मैंने स्वीकृत करार्इं हैं। आप इसका श्रेय मत लूटो।
पार्षद के इतना कहते ही मंत्री नारायण सिंह कुशवाह नाराज हो गए और बोले, ‘पार्षद हो, औकात में रहो’। मंत्री के इस व्यवहार से नाराज कांग्रेस पार्षद ने कहा, ‘पिछले नौ साल से कहां थे, चुनाव आते ही आ गए’। बात बढ़ती देख कांग्रेस पार्षद समर्थकों ने नारायण सिंह कुशवाह वापस जाओ नारे लगा दिए। जवाब में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी की परंतु वो इतनी प्रभावी नहीं रही। अंतत: मंत्रीजी से धीरे से खिसक लिए। घटना को लेकर मंत्री कुशवाह से टेलीफोन से चर्चा करने का प्रयास किया गया तो फोन स्विच्ड आफ बताता रहा।
-------------------------------