भोपाल। सतना जिले की अमरपाटन जनपद में मनरेगा योजना के अंतर्गत पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर भाजपा सांसद गणेश सिंह के यहां सेवाएं दे रहा है। यह खुलासा सूचना के अधिकार के तहत मिली एक जांच रिपोर्ट में हुआ है।
इसमें मनरेगा के कार्य में सतना और रीवा जिलों में कई अन्य कमियों और गड़बडिय़ों का भी जिक्र है। सांसद गणेश सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी की मांग उन्होंने कलेक्टर से की थी। डीटीपी ऑपरेटर संगम पटेल को उन्होंने ही भेजा है। यदि वह मनरेगा का कर्मचारी है तो उसे रिलीव कर देंगे।
मप्र रोजगार गारंटी परिषद के सूत्रों के मुताबिक मनरेगा के तहत कार्य करने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर दूसरी जगह सेवाएं नहीं दे सकते। मनरेगा की राज्य स्तरीय विजिलेंस कमेटी के सदस्य अजय शंकर दुबे का कहना है कि यह महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का खुला उल्लंघन है।