भोपाल। शिवराज की पंचायतों में सरकारी इंतजाम कभी कभी जानलेवा भी हो जाते हैं। नीमच के इंतजाम 24 मजदूरों के लिए जानलेवा हो गए। प्रशासन द्वारा जबरन भेजी गई एक खटारा बस रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र में एक खटारा बस के अनियंत्रित होकर नाले में गिरने से मुख्यमंत्री मजदूर पंचायत में शामिल होने भोपाल जा रहे नीमच जिले के 24 मजदूर घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपाल में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री पंचायत में शामिल होने के लिए नीमच से बस द्वारा रवाना हुए और रात्रि में करीब दो बजें उज्जैन जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र में बस संतुलन बिगडने के कारण नाले में गिर गयी। जिससे 24 मजदूर घायल हो गए।
सनद रहे कि जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है वो पूरी तरह से खटारा हो चुकी थी एवं प्रशासन ने बस आपरेटर पर दबाव बनाकर इस बस को रवाना करवाया था। अब अपनी गलती छिपाने के लिए प्रशासन इस दुघर्टना में गंभीर घायलों का इलाज करवा रहा है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। घायल श्रमिको को दस दस हजार रुपयें देने की घोषणा प्रशासन ने की है।