अनूपपुर(राजेश शुक्ला)। विगत 9 मार्च को संभागीय मुख्यालय शहडोल में पूर्व उपप्रधान मंत्री लालकृष्ण आडवाणी सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अटल ज्योति का शुभारम्भ जोर शोर से किया गया लेकिन अटल ज्योति की हकीकत कुछ ही दिनों मे जनता के सामने आने लगी हैं ।
अटल ज्योति के नाम से लोगों को अघोषित कटौती धीरे-धीरे कर लगभग 6 से 8 घंटे जिला मुख्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 15 घंटे होने लगी। लोगों ने यह कहा कि इससे अच्छा तो पहले वाले ही प्रक्रिया ठीक थी जिसमें दिन की 2 घंटे कटौती बाकी पूरा दिन आराम रहता था। अब लोग इस अटल ज्योति से परेशान होने लगे हैं।
शहरों में कई घंटे की कटौती से हाल बेहाल है ऊपर से आंधी और पानी के कारण विद्युत तार टूट जाने से रविवार को जिला मुख्यालय के लोगों को कई घंटे अंधेरे में रहना पडा। कई मोहल्ले में आज दोपहर तक विद्युत आपूर्ति चालू हो पाई । वहीं वार्ड नं 09 में लगातार तीन दिनों से बिजली न होने की शिकायत मोहल्ले के लोग अधीक्षण यंत्री के पास पहुंचे उस पर उन्होंने मोहल्ले वालो से अभद्र व्यवहार किया । जिससे लोग उनसे नाराज होकर उन्हीं की भाषा से बात करने लगे और बात आगे बढ गई।
क्या हैं मामला
बीते गुरूवार की दोपहर वार्ड नं 9 में पिकप वाहन के द्वारा विद्युत पोल को तोड़ दिया गया जिसकी शिकायत वार्ड के लोगो के द्वारा विभाग के लोगों तक पहुंचाई गई, बावजूद इसके शनिवार दोपहर तक विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई जिसे वार्ड के लोगो ने अपनी समस्या को लेकर सब स्टेशन पहुचे जहां पर डीई के द्वारा वार्ड की महिलाओं पुरूषो के साथ अभद्र व्यवहार किया गया लोगो के द्वारा अपनी समस्यों को रखा गया तो वहां से भगा दिया गया।
डीई की तानाशाही
जब वार्ड नं$ 9 के निवासी काफी संख्या में सब स्टेशन पहुचें तो वहां पर डीई याद के द्वारा तनाशाही रैया अपनाते हुयें वार्ड के लोगों की समस्याओं को न सुनतें हुयें लोगो को काफी अपमानित कर भगा दिया और कहा कि यह मेंरा काम नही हैं। यह काम जेई और एई का है ज्ञात हो कि डीई साहब जिला मुख्यालय में न रहतें हुए शहडोल से अप डाउन करतें हैं जिससे जिस बाहन से आपडाउन करतें हैं उसका डीजल बिभाग को बहन करना पड़ता हैं ही दूसरी ओर जिले में जो तकनीकी सामान की खरीदी होती हैं ह भी गुणत्ता बिहीन होती हैं जिससे आये दिन ट्रार्सफार्मर में आग लगती रहती हैं किन्तु डीई साहब के कानों में जूं नही रेगती और ह कमीशन खोरी में मस्त रहतें हैं। किसी को अगर रात में कोई आवश्यकता डीई साहब से पड जाये तो उसका काम नही हो सकता।
मामला पहुंचा पुलिस मे
वार्ड नं$ ९ के लोगो के द्वारा जब कई बार शिकायत करने पर भी बिजली चालू नही की गई और विद्युत पोल नही सुधारा गया तब मजबूर हो कर वार्ड के निवासी अपनी आप बीती सुनाने डीई के पास पहुचे किन्तु वहां से बैरंग लौटना पड़ा इतना ही नही डीई महोदय के द्वारा वार्ड के लोगो के खिलाफ थाने में एफआईआर भी करा दी गई। वही वार्ड के लोगो ने भी विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्घ थाने में रिर्पोट दर्ज कराई हैं, अब देखने वाली बात यह होगी की प्रशासन अपने लोगो कि सुनता हैं या जनता की आवज।
जब से अटल ज्योति के नाम से यह योजना २४ घंटे बिजली देने की हुई है तब से लोगों को २४ घंटे बिजली नहीं बल्कि २४ बार कटौती का सामना जरूर करना पड रहा है जिसके चलते नगर में लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। आज चौथे दिन लोगों को थोडा वक्त पानी मिल सका है। वहीं बार-बार विद्युत की आवाजाही से इलेकट्रानिक उपकरण भी खराब हो रहे हैं। लोगों का कहना यह है कि हमें पहले जैसा व्यवस्था दे दें हम उससे संतुष्ट हैं किंतु अटल ज्योति को बंद कर दें। २४ घंटे की बिजली देने की योजना शिवराज सिंह के सरकार को कहीं उल्टा न पड जाये। विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी यह नहीं चाहते कि लोगों को २४ घंटे विद्युत आपूर्ति मिलती रहे। लोगों के लिये यह अटल ज्योति अब अटक ज्योति बन कर रह गई है। और इस अटल ज्योति मिशन २०१३ में अटक गई तो सरकार के लिये महंगी साबित होगी। इसलिये जरूरी है कि इसे पहले सुधार ले फिर अटल ज्योति का नाम दें।
इनका कहना हैं
दोनो पक्षो के द्वारा थाने मे शिकायत दर्ज की गई हैं विवेचना के पश्चात कार्यवाही की जायेगी
एम के सिंह
नगर निरीक्षक कोतवाली अनूपपुर