किसान सेवा केन्द्र में नौकरी का झांसा देकर युवक से ठगी

गैरतगंज।राकेश गौर। तहसील अंतर्गत ग्राम पापडा के रहने वाले एक युवक के साथ नोएडा उप्र की एक कंपनी ने नौकरी देने के नाम पर ठगी की है। युवक ने अखबार में विज्ञापन देखकर नौकरी के लिए आवेदन किया था। कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने युवक को नौकरी देने के नाम अपने बैंक खाते में 12,100 रू जमा करवा लिए,परन्तु नौकरी नही दी। ठगे गए युवक ने इसकी शिकायत गैरतगंज थाने में कराई है।

मिली जानकारी के मुताबिक किसान सेवा केन्द्र नाम से नोएडा उ.प्र. की कंपनी ने दैनिक समाचार पत्रो में ग्राहक सेवा प्रतिनिधी के पद पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन दिया गया था।जिसमें इस पद का वेतन साढे बाईस हजार रू बताया गया था।

पूरी तरह आनलाइन होने वाली इस कंपनी की भर्ती प्रक्रिया विस्तृत रूप में इंटरनेट पर डाली गई थी।तहसील गैरतगंज ग्राम पापडा के रहने वाले युवक षिवराज विष्वकर्मा ने इस पद पर नियुक्ति हेतु अपना आवेदन भेजा था।दिनांक 16 मार्च को युवक के पते पर नियुक्ति संबंधी आदेष पत्र आया। नियुक्ति आदेष पत्र में वाकयदा किसान सेवा केन्द्र की सील मोहर लगी हुई है।तथा भारत सरकार के कृषि एवं सहकारिता विभाग ,रोजगार भर्ती कार्यालय का उल्लेख भी है।नियुक्ति पत्र के साथ किसान सेवा केन्द्र ए 44,सेक्टर 67, किसान भवन यमना एक्सप्रेसवे रोड नोएडा उ.प्र. द्वारा जारी विस्तृत भर्ती विज्ञापन एवं शर्तो को भी युवक के पास डाक द्वारा भेजा गया है।

तथा इसके बाद संस्था के कर्ताधर्ताओं ने मो. क्र. 08439136961, 08881063930 एवं 08273139376 द्वारा फोन आया कि आप कंपनी के खाता क्रं. 20164951143 डा. हितरमल भारती के नाम से 12,100 रू की राषि जमा करवा दे।युवक द्वारा राषि जमा कर देने के बाद भी नौकरी नही मिली।बाद में पुनः उपरोक्त मो. नम्बरों से अतिरिक्त रूप से 11,000 रू की राषि जमा करने का दबाब युवक पर बनाया गया।युवक को धोखाधडी का मामला समझ में आते ही उसने 21 मार्च 2013 को गैरतगंज थाना पुलिस को सूचना दी।युवक षिवराज ने बताया कि बाद में उपरोक्त मो. नम्बरों पर संपर्क किए जाने पर कोई जबाब नही दिया जा रहा है।तथा युवक अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है।

पूर्व में भी गैरतगंज थाना क्षेत्र में लुभावने विज्ञापनों तथा मोबाइल फोन पर आए कालो के माध्यम से अज्ञात फर्जी कंपनिया कई युवकों को ठगी का शिकार बना चुकी है। जिनका आज तक कोई पता नही चल पाया है। आश्चर्य का विषय है कि ठगी करने वाली ये फर्जी कंपनियां बाकायदा विभिन्न नामों से राष्ट्रीयकृत बैंकों में अपने खातों का संचालन कर रही है। तथा इनके अपने मोबाइल नम्बर भी है, परन्तु जांच के दौरान इनका कोई भी पता नही चल पा रहा है। जिससे शिक्षित बेरोजगार युवक नित् ठगी का शिकार हो रहे है।

कर रहे है जांच
पापडा निवासी युवक का षिकायती आवेदन मिला है, मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की जा रही है।

एसएस पटेल
थाना प्रभारी गैरतगंज

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!