आखिर क्या मतलब है, ऐसी सरकार का

राकेश दुबे@प्रतिदिन। कोयला घोटाले को लेकर उच्चतम न्यायालय में सी बी आई द्वारा दूसरे  हलफनामे में यह कहा  गया है कि रिपोर्ट में फेरबदल हुआ है । अब सरकार से कुछ कहते नहीं बन रहा है।

संसद ठप्प है, प्रधानमंत्री के इस्तीफे को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने वचन पर कायम है कि  वह  संसद नहीं चलने देगी। सवाल यह है कि जिस सरकार से प्रतिपक्ष इस्तीफा मांग रहा हो, सहयोगी जिस पर हर दिन नये लांछन लगा रहे हो।  उसका क्या चलना और क्या नहीं चलना। सच बात यह है कि जो बातें इस सरकार को चलायमान कर सकती है, वे संसद में उठे पर संसद चले तब न। संसद के न चलने का फायदा भी तो सरकार को ही मिलता है।

यह साफ समझ में आने लगा है कि बजट सत्र के शेष दिन ऐसे ही गुजर जायेंगे। प्रजातंत्र भारत में जिस व्यवस्था से चलता है वह सविधान से बनती है। भारतीय संविधान कहता है कि सरकार संसद के प्रति जवाबदेह है और संसद जनता के प्रति। इस बात को कहने पर सांसद  बुरा मानने लगे है और ऐसे लेखन को अपनी और संसद की अवमानना। पिछले दिनों "प्रतिदिन" के अनियमित होने पर किसी मित्र ने पूछा  की क्या कोई सांसद  नाराज़ हो गये है ? मेरा उत्तर था- मैं सत्य लिखता हूँ और वह मीठा  नहीं हो सकता ख़ैर!

सच यह है की सरकार भाग रही है और प्रतिपक्ष उसे भागने का मौका दे रहा है । चाहे कोयला घोटाला हो,चाहे जे पि सी रिपोर्ट  हो , 2जी का मामला  हो या मनरेगा  सभी मे सरकार की फजीहत है और ऐसी फजीहत पर कुछ लिख लिखा दिया जाये तो जनता के प्रति जवाबदार जनता को आंखे दिखाने को तैयार। ठीक है यह जनता है प्रतिपक्ष नहीं जो सरकर को नूराकुश्ती में मदद करे।


  • लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात स्तंभकार हैं। 
  • संपर्क  9425022703 
  • भोपाल समाचार से जुड़िए
    कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
    टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
    व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
    X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
    फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
    समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
    जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

    #buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
    Ok, Go it!