भोपाल। अभी सिवनी की गुड़िया के दम तोड़ देने की खबर का दुख दूर भी नहीं हो पाया था कि मध्यप्रदेश पश्चिम निमाड़ अंचल के खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र से एक कराह उठने वाली खबर चली आई। यहां तीन बदमाशों ने मॉ के सामने उसकी नाबालिग बेटी का गैंगरेप किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित नाबालिग बालिका अपनी मां के साथ रविवार की रात्रि में छत पर सो रही थी। पानी पीने के लिए उसकी मां छत से नीचे मकान में गई थी। इसी दौरान आरोपी दीपक कोरी और दिलीप कुम्हार छत पर आ गए।
छत टीन की होने से आवाज हुई इस कारण नाबालिग जाग गई। दिलीप और दीपक कोरी ने उसका मुंह दबाया और नीचे पीछे बने बाड़े में ले गए। बाड़े में उसके साथ दीपक कोरी ने बलात्कार किया। मां जब नीचे गई थी तभी वहां पहले से ही मौजूद एक अन्य आरोपी मंजु गुर्जर ने मुंह दबाकर पकड़ लिया था। इस वजह से वह अपनी पुत्री को बचाने में नाकामयाब रही।
इस दौरान महिला का पुत्र जाग गया और आरोपी मंजू से हाथापाई कर मां को छुड़ाया। घटना के तत्काल बाद पीड़ित बालिका परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस थाने पर पहुंची। अपने साथ हुए दुष्कृत्य की रिपोर्ट र्दज कराई। तीनों फरार आरोपी पीड़िता के पड़ोसी हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मारुग झिख्या गांव में पिछली 20 अप्रैल को आठ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले उसके चाचा रमेश मानकर को पुलिस अभी तक गिरफतार नहीं कर पाई। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
