महिलाएं और लड़कियां बेचारी होतीं हैं, मैं उनके मोबाइल नहीं लूटता: सुरेंद्र सिंह परमार

भोपाल। सर, महिलाएं और लड़कियां बेचारी होती हैं, इसलिए मैं उनके मोबाइल नहीं लूटता हूं! यह कहना है टीटी नगर पुलिस द्वारा पकडे गए शातिर मोबाइल लुटेरे और चोर सुरेंद्र सिंह परमार उर्फ सोनू का। लुटेरे का तर्क है कि कमजोर लोगों के साथ वह वारदात नहीं करता है। मंगलवार को गिरतार लुटेरे का न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

वर्ष 2011 में पिपलानी पुलिस ने सुरेंद्र उर्फ सोनू को गिरतार कर दर्जनभर लूट के मोबाइल बरामद किए थे। इसके बाद 2012 में गोविंदपुरा पुलिस भी इस आरोपी से लूट और चोरियों का माल बरामद कर चुकी है। साथ ही आरोपी के खिलाफ अशोका गार्डन, पिपलानी, टीटी नगर थाने में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार टीटी नगर इलाके में एक मोबाइल चोरी गया था, जिसके ईएमआई की सर्चिंग की गई। मोबाइल की टॉवर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने सेमरा निवासी सुरेंद्र सिंह परमार उर्फ सोनू को धरदबोचा। 

पूछताछ में उसने न्यू मार्केट इलाके से आधा दर्जन मोबाइल चोरी करना कबूला। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चार मोबाइल उसके घर और तीन मोबाइल उसके चांदबड़ निवासी दोस्त मोहम्मद शाहिद उर्फ अन्नू से बरामद किए गए। आरोपी की गिरतारी में प्रधान आरक्षक संजय सिसौदिया, आरक्षकगण लोकेंद्र सोलंकी, जीतेंद्र और रंजीत सिंह की अहम भूमिका रही।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!