खेत किनारे बदहाल पड़ी मिली दो दिन से लापता महिला की लाश

सीहोर। अपने घर से दो दिन से लापता एक 35 वर्षीय महिला की बदहाल लाश एक खेत के किनारे पड़ी मिली है। इस लाश के सामने आते ही इलाके में सनाका पसर गया। लाश पर बुरी तरह मारपीट के निशान हैं एवं कपड़े भी अस्तव्यस्त मिले। अनुमान लगाया जा रहा है कि गैंगरेप और मारपीट के बाद लाश को यहां फैंका गया होगा।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अहमदपुर थाने से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पारवा हीरापुर में एक किसान के खेत किनारे करीब पैतींस वर्षीय महिला की लाश अस्त व्यस्त अवस्था में मिलने से सनसनी का वातावरण बन गया, सूचना के आधार पर अहमदपुर पुलिस वहां पहुंची और महिला की शिनाख्त पारवा हीरापुर निवासी शांति बाई बंजारा के रुप में की गई।

इस महिला के शरीर पर कई स्थानों पर मारपीट के निशान है जिससे यह साफ हो रहा है कि उसकी निर्ममता पूर्वक पिटाई कर हत्या की गई यहीं नहीं उसके कपड़े भी जिस तरह से अस्त व्यस्त पाए गए उससे लग रहा है कि बदमाशों द्वारा उसे हवस का शिकार बनाया गया है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि महिला दो दिन से लापता थी।

सूचना मिलने पर सीहोर से एसडीओपी अवनीश बंसल और एफएसएल की टीम पहुंची और जांच प्रारंभ की, आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस द्वारा खोजीकुत्तों की भी मदद ली गई। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। पुलिस का कहना है कि म़ृतिका के परिजनों तथा ग्रामीणों से बात की जाकर घटनाक्रम के तार जोडऩे की कोशिश की जा रही है।

महिला के शव का पोस्टमार्टम तथा अन्य परीक्षण भी करा लिए गए है पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के विस्तार से आने के बाद ही खुलासा होने की संभावना है बहरहाल पुलिस टीम लोगों से पूछताछ कर रही है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!