जयपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोटा में आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए वोट मांगे। उन्होंने लोगों से मध्यप्रदेश जैसे विकास के लिए राजस्थान में भी भाजपा को वोट देने की अपील की।
चौहान ने कहा है कि आंखें तो सबके पास ही होती है, लेकिन विजन सबके पास नहीं होता। इस विजन का एकमात्र इलाज है, भाजपा को जिताओ और वसुंधरा राजे को सीएम बनाओ। सुराज संकल्प यात्रा के तहत कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित बड़ी सभा में शिवराज सिंह चौहान और भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कांग्रेस शासन और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला।
शिवराज सिंह ने कहा कि इस देश में हजारों लोगों ने कुर्बानी दी। आजादी आई और हम इन्हें भूल गए, कांग्रेस आई और अब एक ही पाठ पढ़ाया जा रहा है कि एक ही परिवार ने आजादी दिलाई। और उन्होंने कहा कि वे राजस्थान की हालत से दुखी हैं, यदि आज भाजपा का राज होता तो राजस्थान विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा होता। उन्होंने कि जिस राज्य में समय पर बिजली नहीं मिल रही, उस राज्य में कुछ भी नहीं हो सकता। ना किसान खुश हो सकता है और ना ही उद्योग विकसित हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में तेरह जिले ऐसे हैं,जहां 24 घण्टे बिजली मिल रही है, जबकि यहां के हालात विकट हैं। उन्होंने चुटकी ली कि यहां की सरकार ने एमपी की कई योजनाएं शुरू की है, लेकिन नकल में भी अकल की जरूरत होती है।
लोक सेवा गारंटी कानून की बात हो या फिर लाडली लक्ष्मी योजना की बात हो, सभी कानून पूरी तरह से लागू नहीं हो पा रहे हैं। समर्थन मूल्य पर राजस्थान में अनाज की खरीद पूरी तरह से नहीं हो पा रही। हमने 34 लाख टन गेहूं खरीदा और यहां की सरकार ने मात्र 19 लाख टन ही खरीद की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मीटर रिडिंग की समस्या ही खत्म कर दी और वहां प्रति हॉर्स पावर मात्र 1200 रुपए लिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे वसुंधरा राजे की तरफ से यह आश्वासन देते हैं कि यदि यहां भाजपा की सरकारी बनी तो मीटर रीडिंग व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी।