भोपाल। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के नाम वोटरलिस्ट में जुड़वाने की जिम्मेदारी अब उनके रिपोर्टिंग आफीसर्स की होगी। इस प्रक्रिया में पहला पत्र जारी किया जा चुका है। धीरे धीरे प्रेशर बढ़ा दिया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप गोविंद ने सभी विभाग प्रमुखों को मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने से वंचित शासकीय कर्मचारियों को अपने नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने को कहा है। श्री गोविंद ने समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, संभागायुक्त, और जिला कलेक्टरों को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि उनके विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में शामिल हुए या नहीं, यह सुनिश्चित कर लें। नाम शामिल न होने पर उन्हें अपना नाम अवश्य जुड़वाने को कहा जाए।
कर्मचारियों के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों के नाम भी मतदाता सूची में शामिल करवाने के लिए प्रेरित किया जाए।