माफिया के डम्फर ने बाप बेटी को कुचला, दोनों की मौत

भोपाल। शहडोल में माफियाराज बदस्तूर कायम है और शायद किसी बहुत बड़ी घटना तक लगातार जारी रहेगा। शिवराज सरकार के कथित संरक्षण में संचालित माफिया के एक डम्फर ने बीते रोज एक बाप बेटी को कुचल डाला जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

विगत दिनों भोपालसमाचार.कॉम ने खबर प्रकाशित किया था कि ब्योहारी में रेत माफिया के बिना नंबर वाले सैकड़ों ट्रक रेत भर ले जाते हैं। यही नहीं ये ट्रक सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों को साइड नहीं देते और खतरनाक स्पीड में ट्रक चलाते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएँ होती हैं। भोपाल समाचार डाट कॉम ने ओवरलोड बिना नंबर वाले ट्रक का बाकायदा फोटोग्राफ्स भी प्रकाशित किया था परन्तु गहरी निद्रा में सोया प्रशासन नहीं चेता और आज एक ट्रक ने सड़क चलते पिता -पुत्री को ठोकर मार कर फरार हो गया। जिससे घटनास्थल पर ही पिता -पुत्री की मृत्यु हो गयी।

दुर्घटना 23 अप्रैल को करीब एक बजकर बीस मिनट की है। शहडोल-रीवा रोड, जनपद पंचायत कार्यालय के पास ही टीव्हीएस शोरूम के सामने शहडोल तरफ से खतरनाक और अनियंत्रिय स्पीड में  वाहन चलाते हुए एक ट्रक ड्राइवर ने पैदल बाजार जा रहे पिता और पुत्री को ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मृत्यु हो गयी। पिता की उम्र 45 वर्ष व पुत्री की उम्र 12 वर्ष के करीब बताई जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ठोकर मारने वाला वाहन डम्फर था जो अत्यधिक स्पीड में था। उस ट्रक में कोयला लदा हुआ था।

स्पीड ब्रेकर व बैरिकेटिंग के अभाव में होती हैं दुर्घटनाएँ

घटनास्थल ब्योहारी का अंत:क्षेत्र है और यह ब्योहारी के प्रवेश क्षेत्र से कम से कम एक किलोमीटर भीतर है ।यहाँ पर ही जनपद पंचायत का कार्यालय है । कार्यालयीन दिवसों में यहाँ पर काफी भीड़ होती है । यहीं पर एक खतरनाक मोड़ भी है । बावजूद इन बातों के ब्योहारी में कहीं भी स्पीडब्रेकर व बैरीकेटिंग नहीं है ।जिसके चलते सभी प्रकार के वाहन तय मानक से ज्यादा स्पीड में वाहन चलाते हैं ।

ठोकर मारकर पुलिस स्टेशन की तरफ ही भागा ट्रक

घटनास्थल से पुलिस स्टेशन महज तीन सौ मीटर की दूरी पर है ।चूँकि वह रीवा तरफ जा रहा था , अत: पुलिस स्टेशन रास्ते में ही पड़ा। उसमें कोयला लदा था इसलिए नियमानुसार पुलिस को जाँच करनी चाहिए थी। अब सवाल यह पैदा होता है कि इतने कम अंतराल में कोयला लदा ट्रक भागा कैसे? वैसे भी सीधी तरफ वन विभाग का चेकपोस्ट है और रीवा तरफ देवलौंद पुलिस स्टेशन। ऐसे में ट्रक डम्फर का बचकर निकल जाना पूरी तरह से पुलिस और स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर करता है।

इस संदर्भ में पुरानी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!