टीआई प्रमोशन फाइल पर गृहमंत्रालय की मुहर लगी, बॉल पीएचक्यू के पाले में

भोपाल। चार दर्जन से ज्यादा अफसरों को एएसपी पदोन्नत किए जाने के बाद रिक्त डीएसपी पदों के लिए वरियता के आधार पर करीब 100 से 150 निरीक्षकों की फीट लिस्ट जल्द जारी होने के आसार हैं। प्रस्तावित पदोन्नति सूची पर गृहमंत्रालय की स्वीकृति की मुहर के बाद मुख्यालय के पास सहमति पत्र पहुंच चुका है।

मालूम हो कि बीते सप्ताह 47 अफसरों को डीएसपी से एएसपी बनाया गया था। इस पदोन्नति को लेकर हुई डीपीसी में एमपीपीएससी 1995, 1996, 1997 और 1998 से लेकर 2002 बैच के राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस) करीब 95 अफसरों के नामों को लेकर चर्चा हुई थी, इनमें करीब 47 को एएसपी पदोन्नत किया गया। पदोन्नति के बाद रिक्त पदों के अलावा मौजूदा साल 2013 में करीब 40 से 45 डीएसपी स्तर के अफसर प्रदेशभर में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। साथ ही मृत्यु या प्रतिनियुक्ति के चलते रिक्त पदों का आकंड़ा डेढ़ सौ पार कर सकता है।

जिसको देखते हुए करीब 150 डीएसपी पदो के लिए फीड लिस्ट जारी होने की उम्मीद है। इस पदोन्नति में आरक्षित वर्ग के अलावा उन सामान्य वर्ग के सब इंस्पैक्टरों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो 1981, 82 और 83 में भर्ती हुए और 99 या 2000 में निरीक्षक बन गए थे। साथ ही 98 तक निरीक्षकों को भी तव्वजों दी जाएगी, जो कि विभागीय जांच केचलते पिछली सूची में पदोन्नति से वंचित हो गए थे। छह माह पूर्व जारी डीएसपी पदोन्नति सूची में 1998 तक निरीक्षक बन चुके सामान्य वर्ग के सब इंस्पैक्टरों को शुमार किया गया था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!