पथरिया ने पहली बार देखा, लाइट, केमरा, एक्शन: फीचर फिल्म का शुभारंभ

पथरिया। बुन्देलखण्ड की पावन भूमि पथरिया नगर जिला दमोह के वार्ड्र क्र. 11 पर आतम चेतना लोक संस्कृति पर्यावरण सामाजिक विकास समिति द्वारा जेडीएम के बैनर तले प्रथम हिन्दी फीचर फिल्म डाकू देशराज सिंह चौहान का शुभारभ (पूजन) दिनांक 05.04.2013 शुक्रवार को फिल्म निर्देशक शशिकुमार मस्ताना व क्षेत्रीय विधायक व कृषि मंत्री मध्यप्रदेश शासन डा. रामकृष्ण कुसमरिया द्वारा किया गया।

इस आयोजन में समस्त कलाकार व फिल्म निर्माता केशवराम पाली पथरिया के कुशल निर्देशन किया जा रहा है। कार्यक्रम दोपहर 1 बजे फिल्म निर्माता केशवराम पाली के निवास पथरिया में किया गया। इस कार्यक्रम में मंडी अध्यक्ष खरगराम पटैल, नगर परिषद उपाध्यक्ष वीरेन्द्र दुबे, मंडल अध्यक्ष विलासराव सप्रे, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवी सीगं नदंरई जमना जैन, नंदकिशोर चैरसिया, पूर्व विधायक कालूराम खटीक, पुरूषोत्तम पटैल, पीफोर पटैल, संदीप पटैल, कुन्जीलाल पाली, युवराज कुसमारिया, राहुल चैधरी, भूपेन्द्र राठौर, रतन दवग्गर, बृजेश तिवारी, चिंतामन पटैल, अनिल खटीक, हरिशचन्द्र पटैल, पत्रकार राजेश कैथोलिक, राम अवतार पाली, अकरम खांन, सुरेश नामदेव, आफताब खांन, महेन्द्र पाली, सहित नगर के लोग मौजूद रहे।

2 घण्टे चली फिल्म की शूटिंग

फिल्म निर्देशक के अनुसार पथरिया नगर में पहले कई जगह फिल्म की शूटिंग के लिए कई स्थान देखे लेकिन छोटे तालाब के पास फिल्म शूट करने का निर्णय लिया और लगभग 2 घण्टे की गईं।

पहली बार हुई फिल्म की शूटिंग

नगर में पहली बार फिल्म की शूटिंग के कलाकारों को देखने के लिए नगर के सैकडो लोगो का तांता लगा रहा क्योकि अभी फिल्म को तो केवल पर्दे पर ही दुख था लेकिन आज नगर के और अन्य गांव के लोगों के जैसे जैसे खबर लगती रही वैसे वैसे भीड़ जुडती गई। अधिक भीड को देखते हुए कलाकारों को पुलिस प्रशासन का सहारा लेना पडा।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!