भोपाल। आज सिवनीमालवा में नर्मदाजी के पुल का शिलान्यास करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अध्यापक संघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि चिंता न करें शीघ्र ही बहुत अच्छा कुछ होने वाला है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया शुरू हो गई है।
अध्यापक संघ की ओर से भोपालसमाचार.कॉम को को भेजे मेल में लिखा गया है कि:—
आज नर्मदा तट आंवली घाट सिवनी मालवा में नर्मदा जी के पुल का शिलान्यास करने आये मुख्यमंत्री महोदय से अध्यापक संघ की और से प्रदीप गौर एवं ध्रुव यदुवंशी ने अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा की जिसमे
हमने माननीय शिवराज जी से कहा की आप सबकी समस्याये ख़त्म कर रहे हो और हम अपनी समस्याओं को लेकर 17 साल से सड़क पर है जिस पर माननीय शिवराज सिंह ने कहा की आप लोग मेरे छोटे भाई हो आपको घबराने की जरुरत नहीं है मै बहुत जल्दी ही आपको सब कुछ बहुत अच्छा देने वाला हूँ आप निश्चिंत रहो।
हमने कहा भाई साहब हमारा इंतजार लम्बा हो रहा है जिस पर उन्होंने कहा की प्रक्रिया चल रही है और जल्दी ही परिणाम सामने आयेगा।
अध्यापक संघ सिवनी मालवा की और से प्रदीप गौर हरगोविंद गौर देवेन्द्र गौर सुरेश गौर रमणीक गौर सुरेन्द्र पटेल सुखराम मेहरा रामचंद्र गौर महेंद्र यादव राजेश यादव रामसेवक लोवंशी ब्रजेश कज्बे हरदा से करतार सिंह राजपूत गोस्वामी जी दुबे जी जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर गजेन्द्र बचले एवं सौ से अधिक अध्यापक साथी उपस्थित रहे