नीरज शर्मा [श्योपुर]। विजयपुर कस्बे में थाने से 20 मीटर की दूरी पर गल्ला व्यवसायी और शराब कारोबारी के यहां शुक्रवार—शनिवार की दरम्यानी रात डकैती डालने वाले 7 डकैतों को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में दबोच लिया। डकैतों के कब्जे से साढ़े 12 लाख का माल-मशरूका सहित बोलेरो वाहन बरामद किया गया है।
इसके अलावा हथियार और जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं। खास बात यह है कि पुलिस ने दोनों वारदात के बाद डकैतों को पांच घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। चंबल आईजी एमएस अफजल ने घटना स्थल का दौरा कर विजयपुर टीआई प्रवीण अष्ठाना सहित पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री केएल अग्रवाल ने भी पुलिस की पीठ थपथपाई है।
पुलिस सभाकक्ष में शनिवार को एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार ने खबरनवीसों को बताया कि गल्ला व्यवसायी राधेश्याम गोयल पुत्र बाबूलाल गोयल निवासी वार्ड क्रमांक 6 के यहां धावा बोलकर अज्ञात चोर बीती रात साढ़े 4 लाख के जेवरात सहित 70 हजार रूपये की नगदी साफ कर ले गए। इसी रात चोरों ने मैनेजर गली निवासी शराब कारोबारी बंटी पुत्र शिवचरण शिवहरे के यहां डकैती डालकर दो लाख रूपये के आभूषण सहित नगदी पर अपना हाथ साफ कर लिया।
एसपी ने बताया कि दोनों ही वारदातों की इत्तिला मिलते ही एएसपी संजय सिंह, एसडीओपी विजयपुर केके दीक्षित, एसडीओपी श्योपुर अशोक सिंह भदौरिया, विजयपुर टीआई प्रवीण अष्ठाना सहित विजयपुर, गसवानी, वीरपुर, सेसईपुरा आदि पुलिस थानों की टीम को डकैतों की घेराबंदी के निर्देश दिए गए। पुलिस की टीमों की तड़के पांच बजे के लगभग गसवानी थाना क्षेत्र के डांग वाली माता के जंगल में मुठभेड़ हो गए। यहां टीआई प्रवीण अष्ठाना के नेतृत्व वाली टीम पर डकैतों ने फायरिंग कर दी।
डकैतों के चार राउंडों के जवाब में पुलिस को भी आत्मरक्षार्थ 6 फायर करना पड़े। पुलिस ने क्रास एनकाउंटर के दौरान संजू यादव, पीपरिया मोंगिया, रूप सिंह मोंगियां, मुन्नालाल झा, बिरजू पिपले, विवेक चौहान, धर्मसिंह मोंगिया को दबोच लिया। जबकि हरिसिंह कुशवाह नामक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस के हत्थे चढ़े डकैतों में से 6 डकैत उत्तप्रदेश की झांसी जिले की बवीना के रहने वाले हैं, जबकि विवेक चौहान महाराष्ट्र का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस को डकैतों से जिले में हुई अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। यही कारण है कि पुलिस पूछताछ कर रही है।
एसपी ने बताया कि दोनों ही वारदातों की इत्तिला मिलते ही एएसपी संजय सिंह, एसडीओपी विजयपुर केके दीक्षित, एसडीओपी श्योपुर अशोक सिंह भदौरिया, विजयपुर टीआई प्रवीण अष्ठाना सहित विजयपुर, गसवानी, वीरपुर, सेसईपुरा आदि पुलिस थानों की टीम को डकैतों की घेराबंदी के निर्देश दिए गए। पुलिस की टीमों की तड़के पांच बजे के लगभग गसवानी थाना क्षेत्र के डांग वाली माता के जंगल में मुठभेड़ हो गए। यहां टीआई प्रवीण अष्ठाना के नेतृत्व वाली टीम पर डकैतों ने फायरिंग कर दी।
डकैतों के चार राउंडों के जवाब में पुलिस को भी आत्मरक्षार्थ 6 फायर करना पड़े। पुलिस ने क्रास एनकाउंटर के दौरान संजू यादव, पीपरिया मोंगिया, रूप सिंह मोंगियां, मुन्नालाल झा, बिरजू पिपले, विवेक चौहान, धर्मसिंह मोंगिया को दबोच लिया। जबकि हरिसिंह कुशवाह नामक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस के हत्थे चढ़े डकैतों में से 6 डकैत उत्तप्रदेश की झांसी जिले की बवीना के रहने वाले हैं, जबकि विवेक चौहान महाराष्ट्र का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस को डकैतों से जिले में हुई अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। यही कारण है कि पुलिस पूछताछ कर रही है।
डकैतों से माल और हथियार बरामद
पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान डकैतों के कब्जे से 15 तोला सोना की चूडिय़ां, छुुमकी, एक किलो चांदी के जेवरात सहित 2 लाख 30 हजार नगदी और एक बोलेरो वाहन सहित डकैत संजू यादव के पास से एक 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा राउंड आदि बरामद किए गए हैं।
डकैतों में नि:शक्त भी शामिल
पुलिस की घेराबंदी के दौरान पकड़े गए डकैतों में एक नि:शक्त मुन्नालाल झा भी शामिल है। मगरौनी निवासी मुन्नालाल का एक पैर नहीं है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में गैंग के सरगना संजू यादव ने बताया कि नि:शक्त का वारदातों को अंजाम देने में उपयोग किया जाता था। कहीं पुलिस इन लोगों को चैकिंग आदि के लिए रोक लेती थी तो यह लोग यह कहकर निकल जाते थे कि हम नि:शक्त का इलाज कराने के लिए जा रहे हैं।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
दोनों ही वारदातों के डकैतों को पकडऩे वाली पुलिस टीम में विजयपुर टीआई प्रवीण अष्ठाना सहित गसवानी थाना प्रभारी रसीद खान, वीरपुर देवेश सिंह भदौरिया, सेसईपुरा अभिषेक उपाध्याय, सउनि महेन्द्र सिंह जादौन, सउनि रामअवतार यादव, प्रधान आरक्षक प्रदीप त्यागी, आरक्षक बृजेश शर्मा, सैनिक धर्मेन्द्र, अरमान, आशिक आदि का सराहनीय योगदान रहा है।
इनका कहना है...
उत्तप्रदेश का है डकैत गिरोह
गल्ला व्यवसायी और शराब कारोबारी के यहां डकैती डालने के बाद पकड़ा गया डकैत गिरोह उत्तप्रदेश के बवीना का है। गिरोह से सारा माल-मशरूका सहित बोलेरो बरामद की गई है। पुलिस की इस सफलता पर आईजी चंबल ने नगद इनाम देने और प्रभारी मंत्री ने शाबाशी दी है। डकैतों से पूछताछ कर रहे हैं, ताकि अन्य वारदातों का राज खुल सकें।
डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार
एसपी, श्योपुर