भोपाल। महर्षि विद्या मंदिर रतनपुर सेक्स स्केंडल में पीड़िता ने एक बार फिर दोहराया है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वो सीएम हाउस के सामने आत्महत्या कर लेगी। पीड़िता ने कहा कि मेरे साथ 14 साल तक यौन शोषण हुआ है, मुझे हर हाल में न्याय चाहिए।
पीड़िता ने कहा कि आरोपी गिरीश वर्मा प्रभावशाली व्यक्ति हैं, इसलिए पुलिस उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं कर रही है। शिक्षिका ने कहा कि अगर केस दर्ज नहीं हुआ तो वे सीएम हाउस के सामने आत्मदाह कर लेंगी। मीडिया ने बार-बार यह सवाल उठाया कि वे 15 साल की लंबी अवधि तक कैसे सब सहती रहीं, पुलिस से या पति से शिकायत क्यों नहीं की? इस पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और यही दोहराती रहीं कि वे दबाव में थीं और डरी हुई थीं।
वर्मा के खिलाफ एफआईआर की तैयारी हो गई थी लेकिन ....
आरोप लगाने वाली शिक्षिका ने कहा कि महिला थाने ने वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए रविवार को बुलाया था। एसआई सीमा पटेल ने एफआईआर दर्ज करने के दस्तावेज भी तैयार कर लिए थे। इसी बीच, उनकी किसी से टेलीफोन पर बातचीत हुई और उन्होंने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। शिक्षिका ने कहा कि महिला थाने के इस रवैए से उन्हें मानसिक पीड़ा हो रही है।
इन्टरनेट फोटो अपलोड करने की धमकी देते थे गिरीश वर्मा
मीडिया की भारी भीड़ के सामने शिक्षिका ने कहा कि वर्मा उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर वर्ष 1998 से लगातार उसके साथ ज्यादती करते रहे। उन्होंने कहा कि वर्मा के पास उनके आपत्तिजनक फोटो भी हैं, जिन्हें वे इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देते रहते थे। वर्मा ने स्कूल की शिक्षिकाओं और छात्राओं को भी उनके पास लाने के लिए कई बार दबाव बनाया।
महिला आयोग से है न्याय की उम्मीद
शिक्षिका का कहना है कि राज्य महिला आयोग में उन्होंने जो आवेदन दिया था, उसमें यौन शोषण की बात कही थी। उन्हें उम्मीद थी कि आयोग उनकी गुहार सुनेगा और वे अपनी पूरी बात आयोग के समक्ष रखेंगी, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। उन्होंने महिला थाने में हुए अभद्र व्यवहार की शिकायत भी आयोग से की है।
पुलिस दबाव में नहीं
कानून सबके लिए बराबर है। पुलिस किसी के दबाव में काम नहीं करती। मामला दर्ज क्यों नहीं हुआ, इसकी जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।
डी श्रीनिवास वर्मा
डीआईजी, भोपाल