अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

सीहोर। शुक्रवार की दोपहर में जब शहीद सैनिक ओमप्रकाश मर्दानिया की पार्थिव देह को विश्राम घाट तक ले जाया जा रहा था तो बार बार यह लग रहा था कि मानो ओमप्रकाश कह रहा हो कि अब तु हारे हवाले वतन साथियो.. आज हर किसी की चाह थी कि ओमप्रकाश की अंतिम यात्रा के दर्शन कर ले।

13 मार्च को आंतकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवान इछावर तहसील के ग्राम शाहपुरा निवासी ओमप्रकाश मर्दानिया की पार्थिव देह विमान से राजधानी लायी गई जहां से एक विशेष वाहन से उन्हें अपने गांव लाया गया इस बीच जहां जिसको खबर मिली वो अपनी भावनाओं के पुष्प अर्पित करने के लिए वहां पहुंच गया। जिला मु यालय से लेकर ग्राम शाहपुरा तक रास्ते भर पुष्प वर्षा करते हुए लोगों ने देश पर अपने प्राण न्यौछावर करते हुए अपने जाबांज सैनिक को पूरी शिद्दत से सलाम किया।


शहीद सैनिक को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए सुबह सात बजे से ही लोग सैकड़ाखेड़ी बायपास पर एकत्रित होना शुरु हो गए थे करीब पौने दस बजे शहीद ओमप्रकाश की पार्थिव देह सीहोर पहुंची और दोपहर एक बजे अंतिम क्रिया संपन्न विद्वान पंडितों द्वारा कराई गई। मुखाग्नि उनके बेटे द्वारा दी गई। इस अवसर पर प्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सासंद सुषमा स्वराज, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल, सीआरपीएफ के आइजी रणजीत सिंह, दयाराम, कमिश्नर भोपाल सीबीसिंह, कलेक्टर कवीन्द्र कियावत एसपी केबी शर्मा उपस्थित थे।






भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!