भोपाल। मध्यप्रदेश भूमाफियाओं के कब्जे में है और मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त है, ये आरोप आपने अबतक विपक्ष के विधायकों की जुबानी सुने होंगे लेकिन खुद सत्ता पक्ष के विधायक भी अब ये कहने से नहीं चूक रहे है।
सतना से बीजेपी विधायक शंकरलाल तिवारी ने खुले तौर पर कहा है कि मध्यप्रदेश पर भूमाफियाओं का कब्जा है, अपने आरोप की दलील देते हुए उन्होनें कहा कि सतना में 12 साल से जमे पांच पटवारियों को हटाने के लिए उन्होनें सरकार से गुजारिश की थी, लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी जब वो नहीं हटे, तो उन्होनें मामला विधानसभा में उठाया।
दो महीने पहले पटवारियों को जरुर हटा दिया है, मगर उनकी संपत्ति की जांच नहीं की जा रही। जबकि प्रदेश में अदने से कर्मचारियों के पास करोडो रु की संपत्ति मिल रही है। शंकरलाल तिवारी का बीजेपी विधायक ध्रुवनारायण सिंह ने भी समर्थन किया है।