शुक्रवार को होगा सीमा पर शहीद हुए सीहोर के सपूत का अंतिम संस्कार

सीहोर। शहीद ओमप्रकाश मरदानिया को अब शुक्रवार को आखिर सलाम दिया जाएगा प्रशासन द्वारा गुरुवार को ही सारी तैयारियां कर ली गई थी परंतु पार्थिक देह को नहीं लाया जा सका।

शहीद ओमप्रकाश मरदानिया बुधवार को आंतकी हमले में कश्मीर में शहीद हो गया था। अस्थायी रुप से हेलीपेड बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था पर यहां पर बंजर और पथरीली जमीन होने के कारण व्यवस्थाओं को जमाने में काफी समय लग रहा था, इसी बीच सीआरपीएफ की कुछ औपचारिकता पूरी नहीं हो पाने के कारण पार्थिव देह शुक्रवार को लायी जाएगी। आज भी जिला कलेक्टर कवीन्द्र कियावत और एसपी केबी शर्मा ने भी गांव पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बाजाद बंद रखकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे इछावरवासी

इछावर। श्रीनगर में शहीद हुए ओमप्रकाश के स मान और शोक में शुक्रवार को इछावर बंद रहेगा इछावर तहसील के ग्राम शाहपुरा निवासी ओमप्रकाश की शहादत से समूचा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है हालांकि शहीद का शव गुरूवार को गांव नही पहुंचा लेकिन फिर भी वहां दूर दराज से आने वाले लोगो का तांता लगा रहा। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार करीब 8 बजे शहीद ओमप्रकाश के शव की शाहपुरा पहुंचने की संभावना है सुबह 11 बजे के करीब अमर शहीद इस नौजवां का अतिंम संस्कार पूरे राजकीय स मान के साथ किया जाएगा।

सीहोर में भी होंगे अंतिम दर्शन

सीहोर। शहीद ओमप्रकाश की अंतिम यात्रा में कुछ खास परिवर्तन किए गए है। पहले विशेष विमान से पार्थिव देह को सीधे गांव लाया जा रहा था पर प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अब पार्थिव देह पहले कश्मीर से दिल्ली लायी जाएगी उसके बाद दिल्ली से विशेष विमान भोपाल लायी जाएगी। भोपाल से सड़क मार्ग द्वारा ओमप्रकाश की अंतिम यात्रा का काफिला प्रारंभ होगा रास्ते में पडऩे वाले गांवों में उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे। इसी तारत य में सीहोर में भी सैकड़ाखेड़ी बायपास पर अंतिम दर्शन का कार्यक्रम तय किया गया है। यहां अन्य रास्तों पर भी पुष्प वर्षा कर शहीद ओमप्रकाश की शहादत को प्रणाम किया जाएगा।

विधायक अर्पित करेंगे पुष्प

सीहोर। विधायक रमेश सक्सेना अपने समर्थकों के साथ सैकड़ाखेड़ी जोड़ पर शहीद ओमप्रकाश के पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर पुष्प अर्पित करेंगे। अन्य संगठनों द्वारा भी इस संदर्भ में व्यापक तैयारियां की जा रही है।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!