किसान बीमा को लेकर भाजपाई विधायकों ने भी खोल मोर्चा

भोपाल। पाले से परेशान किसानों के मामले में कांग्रेस के अलावा अब भाजपाई विधायकों ने भी मोर्चा खोल दिया है। भाजपा विधायक कमल पटेल ने विधानसभा में यह मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि सहकारी बैंकों ने किसानों को बीमा राशि का भुगतान नहीं किया है।

बीजेपी विधायक ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में खरीफ की फसल का 248 करोड़ रुपए का सरकार ने बीमा कराया था। इसमें से 138 करोड़ रुपए सिर्फ हरदा जिले में वितरित की जाना थी, क्योंकि सबसे अधिक नुकसान हरदा के किसानों को हुआ था। उन्होंने बताया कि जिले के 2227 किसानों को बीमा राशि का लाभ अभी तक नहीं मिला है। सरकार ने आश्वासन दिया है कि दोषी बैंक अधिकारियों से यह राशि वसूली जाएगी।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!